highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की मौत, 2002 में हुए थे भर्ती, दी गई अंतिम सलामी

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को एसएसपी समेत विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल अमित त्यागी परिवार सहित कोतवाली के आवासीय परिसर में रहता था। रविवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी. सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे औऱ उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिली है कि अमित त्यागी हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी था जो कि 2002 में भर्ती हुआ था। अमित त्यागी को मूंह का कैंसर था जो कि बीती 4 जनवरी को ही वह दिल्ली से चेकअप कराके लौटा था। वर्तमान में सिपाही कई सालों से रुद्रपुर कोतवाली में ही तैनात था।

वहीं आज सुबह गमगीन माहौल में पुलिसकर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने दिवंगत जवान को अंतिम सलामी दी। जिसके बाद परिजन पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

Back to top button