Haridwar

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव से उत्तराखंड में रोष, सरकार से की मांग

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव की सिख समुदाय ने कड़ी निंदा की, साथ ही हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर रोष मार्च भी निकाला गया।

ज्ञान गोदरी गुरूद्वारे के अध्य्क्ष हरजीत सिंह दुआ बताया की हम लगातार शांति रूप से केंद्र सरकार के साथ साथ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से भी ज्ञान गोदरी गुरुद्वारे की मांग को उठाते रहें हैं लेकिन तीनों सरकार हमारी माँगों को दरकिनार कर रही है। हम चाहते हैं कि जल्द गुरुद्वारा बने और सिख समुदाय के लोगों को बीजेपी सरकार एक सौगात दे। 

इस मामले में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने के लिए ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया. स्थानीय निवासी कुलवन्त कौर ने कहा की पाकिस्तान में बीते दिनों ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव की हम निंदा करते हैं। भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी और हमले पर कड़ी कार्रवाई करें और हरिद्वार में जल्द गुरुद्वारा बनाया जाये जो वादा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हमसे किया है उसे पूरा किया जाये।

Back to top button