Dehradunhighlight

एक ही दिन में एक गुलदार और दो शावकों की मौत, जानें कहां और कैसे हुई मौत

breaking uttrakhand newsटिहरी/टनकपुर : प्रदेश में आज का दिन गुलदारों की मौत का दिन साबित हुआ। पहली घटना टिहरी में सामने आई। जहां गुलदार का शव तारों के बीच लटका मिला। वहां पेड़ पर कुत्ते का आधा खाया शव भी मिला। दूसरी घटना मसूरी की है, जहां वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई। तीसरी घटना चम्पावत की है। यहां भी वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई।

मसूरी और टनकपुर में वाहन की चपेट में आने गुलदार के दो शावकों की मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह मसूरी कैम्पटी रोड जीरो प्वाइंट के पास गुलदार के बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने मृत शावक की सूचना वन विभाग को दी। बताया जा रहा है किसी वाहन की टक्कर लगने से शावक की मौत हुई है। वन विभाग  मामले की जांच में जुट गया है। बता दें कि पहले भी मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से कई शावक मृत पाए गए हैं। चंपावत जिले में टनकपुर के गैंडाखाली पूर्णागिरि मार्ग पर बीती रात रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के तीन माह के शावक की मौत हो गई है।

Back to top button