National

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई दमकल कर्मी फंसे, 14 लोगों को किया रेस्क्यू

Breaking uttarakhand newsदिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग सुबह 4 बजे लगी. इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं.

बड़ी खबर ये है कि 14 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल, एक दमकलकर्मी का रेस्क्यू कर लिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में सुबह आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभल में चारों तरफ फैल गई. हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई.इमारत की चपेट में आने से कुछ लोग फंस गए हैं. आग बुझाने के दौरान कुछ दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं.फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है. सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी.

Back to top button