Udham Singh Nagar

20 कुमाऊं रेजिमेंट ने मनाया स्थापना दिवस, रानीखेत में हुआ था गठन

Breaking uttarakhand newsखटीमा : सीमान्त खटीमा के थारू विकास भवन सभागार में आज 20 कुमाऊं रेजिमेंट से जुड़े पूर्व सेनिकों ने आज अपनी यूनिट का स्थापना दिवस मनाया। जिसमे कुमाऊं भर से 20 कुमाऊँ  रेजीमेंट से रिटायर्ड हुए पूर्व सेनिको व अफसरों ने खटीमा पहुँच इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने सेना यूनिट के राइजिंग डे में एकत्र हुए पूर्व सेनिको ने जहाँ आपस में अपने सैनिक काल के अनुभवों को साझा किया। वहीं इस दौरान पर्वतीय गीतों में थिरक पूर्व सेनिकों ने नया साल के पहले दिन अपने 20 कुमाऊं रेजिमेंट का स्थापना दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पूर्व सेनिकों ने बताया कि 1 जनवरी 1981 को बीस कुमाऊं रेजिमेंट का गठन रानीखेत में हुआ था। इस रेजिमेंट का भारतीय सेना में अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। आज 20 कुमाऊं ने अपने गठन के 40 वर्ष पूर्ण कर लिए है इसलिए कुमाऊँ भर से खटीमा में 20 कुमाऊं के एक्स आर्मी पर्सन ने इकट्ठा हो अपनी यूनिट का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया है। आगे भी इसी तरह 20 कुमाऊं के गौरवशाली इतिहास को याद रख इसका स्थापना दिवस मनाया जाता रहेगा।

Back to top button