highlightNational

ब्रेकिंग : कारोबारी ने पत्नी, 6 साल की बेटी और खुद को गोली मारी, 10 साल का बेटा घायल, ये थी वजह

breaking uttrakhand newsमथुरा : नोटबंदी के दौरान तीन सौ करोड़ रुपये के हेरफेर के आरोपी ने एक्सप्रेसवे के निकट पत्नी, बच्चे और खुद को गोली मार ली। इस घटना में एक बच्चा घायल भी हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के पास झज्जर अंडरपास में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल  ने 36 साल की पत्नी नेहा, 6 साल की बेटी धन्या का शव कार में खून से लथपथ मिला, जबकि 10 साल का बेटा शौर्य घायल मिला।

कारोबारी, पत्नी और बेटी को गोली लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची जमुनापार पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायल को नयति में भर्ती कराया। एसपी सिटी अशोक मीणा इस मामले को आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस का मानना है कि लाइसेंसी पिस्टल से कारोबारी ने पत्नी और बच्चों को मारकर सुसाइड किया है। बुलियन कारोबारी शहर के गऊघाट के निवासी हैं

Back to top button