Dehradunhighlight

2019 में उत्तराखंड में ये रहा खास, अटल आयुष्मान योजना के 1 साल पूरे

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड के लिए 2019 बेहद खास रहा। लोगों को सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना का लाभ मिला जिसे एक साल पूरे हुए। त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का तोहफा दिया।
स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शुरु हुई थी योजना

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर पिछले साल प्रदेश में शुरू हुई अटल आयुष्मान योजना को एक साल पूरे हुए। योजना की प्रथम वर्षगांठ पर स्वास्थ्य विभाग समारोह आयोजित किया। योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत 34.70 लाख गोल्डन कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं।

34.70 लाख गोल्डन कार्ड बनाये गए

अटल आयुषमान योजना में प्रदेश के लगभग 23 लाख परिवारों में से ईएसआई, ईसीएचएस और सीजीएचएस के तहत कवर सात लाख परिवारों को छोड़कर 18 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं। 18 लाख परिवारों में से 3 लाख परिवार राजकीय सेवक/पेंशनर हैं, शेष 15 लाख परिवारों में से 14.50 लाख परिवारों के हिसाब से 34.70 लाख गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं।

74 प्रतिशत परिवारों के एक या एक से अधिक सदस्यों के गोल्डन कार्ड बने
प्रदेश के 74 प्रतिशत परिवारों के एक या एक से अधिक सदस्यों के गोल्डन कार्ड बने हैं। योजना के लिए प्रदेश में 101 राजकीय तथा 74 निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया गया है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के 1350 पैकेज निर्धारित हैं। यदि इन 1350 पैकेज के अतिरिक्त अन्य कोई बीमारी है तो उसके लिए एक लाख रुपये की सीमा तक इलाज का भी प्रावधान है।

Back to top button