highlightNainital

हल्द्वानी तहसील में SDM की अचानक छापेमारी, कई मौके से फरार

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : लंबे समय से हल्द्वानी तहसील में बिना लाइसेंस के स्टाम्प बेचे जाने और अरायजनवीस के कामकाज की मिल रही शिकायतों पर एसडीएम विवेक राय ने आज तहसील में छापा मारा। एसडीएम के छापेमारी के दौरान फर्जी तरीके से स्टांप बेचने और अरायजनवीस का काम करने वाले लोग फरार हो गए। एसडीएम विवेक राय ने मौके पर कई स्टाम्प विक्रेता और अरायजनवीस के लाइसेंस चेक किये। इस दौरान कई लोग अपने लाइसेंस नहीं दिखा पाए जिस पर एसडीएम ने चेतावनी देते हुए, एक दिन का समय दिया।

एसडीएम का कहना है कि लम्बे समय से मिल रही सूचना के बाद आज उनके द्वारा कार्यवाही की गई है। फर्जी तरीके से स्टाम्प बेचने और अरायजनवीस को अपना लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं। वही एसडीएम का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

Back to top button