highlightNational

राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को किया दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Breaking uttarakhand newsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस दौरान जया बच्चा और अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं भारत सरकार, सूचना प्रसाऱण मंत्रालय और राष्ट्रीय पुरुस्कार के सभी जूरी को धन्यवाद अदा करता हूं. अमिताभ ने कहा कि मुझ पर ईशवर की कृपा औऱ माता-पिता का आशीर्वाद रहा। अमिताभ ने कहा कि मैं सह-कलाकार और निर्माता-निर्देशक के साथ जनता का आभार प्रकट करता हूं जिनके बदौलत में आज यहां खड़ा हूं।

इस दौरान अमिताभ ने सबको हंसाया भी औऱ कहा कि क्या पता ये मेरे लिए इशारा हो कि बहुत काम कर लिया अब आराम करो। अमिताभ बच्चन की इस बात पर वहां बैठे लोगों ने खूब ठहाके लगाए।

Back to top button