Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में युवक पर भालू ने किया हमला, बहादुरी दिखाते हुए ऐसे बचाई जान

animal Bearरुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धनपुर पट्टी के गांव में भालू का आतंक देखने को मिला. भालू ने बकरियों को चराने जंगल गए युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही लहूलुहान युवक साहस दिखाते हुए लाठी से भालू पर वार कर अपनी जान बचाई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

शुक्रवार को च्वींथ गांव निवासी सुरेश सिंह (42) पुत्र कुंवर बकरियों को चराने जंगल में गया था। तभी झाड़ियों पर ताक लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया औऱ लहूलुहान कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वहीं इस दौरान युवक ने साहस दिखाते हुए भालू को धक्का मारकर पीछे गिराया औऱ पास में पड़ी लाठी उठाई और भालू पर हमला किया औऱ मौके से भाग गया। किसी तरह घर पहुंचा। युवक के सिर और कान के पीछे की तरफ कई टांके आए। वहीं दूसरी तरफ जिपं सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट, खांकरा के पूर्व प्रधान एनपी ममगाईं ने वन विभाग से जंगल के निकट गांवों में वन्य जीवों के हमले से बचाव के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।

Back to top button