
ऋषिकेश : कोहरे औऱ ठंड के बीच बीती रात ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने एल्कोमीटर से चैक कर 12 वाहन चालकों का चालान किया और उनके वाहन सीज किए.
इससे पहले भी की गई कार्रवाई
दरअसल देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर जिले भर में रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एल्कोमीटर की सहायता से चेकिंग की जा रही है जिस पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. ये पहला मौके नहीं है जब तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ऐसी कार्रवाई की गई है बल्कि इससे पहले भी बड़ी कार्रवाई शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई है।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में बीती रात अलग-अलग जगहों(मपुर पुलिस चौकी, नटराज चौक, चंद्रभागा पुल) पर एल्कोमीटर की सहायता से चेकिंग अभियान चलाया गया। इश चेकिंग में कोतवाली पुलिस, हॉक मोबाइल, चीता मोबाइल, आदि की टीमें शामिल थी। ये चेकिंग अभियान रात 8 बजे से 12:00 बजे तक चलाया गया।जिसमे 12 वाहन सीज किए गए और वाहन चालकों के चालान किए गए।
एल्कोमीटर से की गई कार्यवाही
1- बड़े वाहन(कार)- 2
2- छोटे वाहन (स्कूटी/मोटरसाइकिल)- 10
3- कुल 12 वाहन धारा 185