
हरिद्वार : साल 2018-19 खुशनुमा भी रहा तो वहीं दुखदायी भी रहा. एक ओर जहां चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया तो वहीं कई दिग्गजों को भाजपा ने खोया. प्रकाश पंत, उमेश अग्रवाल की बिमारी के चलते निधन हो गया। वहीं अब एक बड़ा खुलासा दिवंगत भाजपा नेता को लेकर हुआ है।
महानगर देहरादून के पू्र्व अध्यक्ष के साथ हुई थी ठगी
जी हां हरिद्वार में पिछले साल बीमारी से जूझ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महानगर देहरादून के अध्यक्ष रहे दिवंगत भाजपा नेता उमेश अग्रवाल से इलाज के नाम 21.50 लाख रुपये की ठगी हुई थी। जिसका खुलासा अब हुआ औऱ उनके बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है.
बेटे ने पुलिस को सौंपी तहरीर
पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा नेता के बेटे प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता की हरिद्वार के आश्रम में एक कथित डॉक्टर दंपति से मुलाकात हुई जिन्होंने उनके पिता को नई वैज्ञानिक पद्धति से इलाज करने का झांसा दिया औऱ 21.50 लाख रुपये ठगे लेकिन भाजपा नेता को कोई लाभ नहीं पहुंचा। वहीं इसके बाद उन्हें सिंगापुर ले जाया गया औऱ उनकी मौत हो गई। वहीं उनके बेटे ने अब कनखल थाना पुलिस को तहरीर देकर कथित डॉक्टर अजय मगन, उसकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
दिवंगत भाजपा नेता के बेटे प्रांजल अग्रवाल ने लगाया आरोप
वहीं हरिद्वार एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी ने जानकारी दी कि दिवंगत उमेश अग्रवाल के बेटे प्रांजल अग्रवाल निवासी देहरादून ने बताया कि पिछले साल उनके पिता की मुलाकात दक्षिण काली मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद के यहां अजय मगन नाम के व्यक्ति से हुई थी। जिसके बाद उव जिक्र किया तो अजय मगन, उसकी पत्नी पूजा मगन ने नई वैज्ञानिक पद्धति से इलाज कर बीमारी दूर करने का दावा किया था। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई जिसके बाद दंपत्ति ने कहा कि थेरेपी में पहले तबीयत बिगड़ती है और फिर धीरे-धीरे ठीक होती है. साथ ही दंपत्नि ने दिंवगत नेता को कहा कि वो एक अस्पताल खोल रहे हैं, जिसके लिए कई हाईटेक मशीनों की जरूरत है अगर वो कुछ रकम दे दें तो उनके इलाज के साथ आम जनता का भी भला होगा।
सिंगापुर में हुआ था निधन
दिवंगत नेता के बेटे ने बताया कि कथित दंपत्ति ने उनके पिता को विश्वास में लाया और उन्होंने अजय मगन, पूजा मगन, रीना कपूर और ऋतु सिंह के खाते में 21.50 लाख रुपये डाल दिए। लेकिन तबीयत मे कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें सिंगापुर ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।
दिवंगत नेता के बेटे का आरोप है कि जब उन्होंने दंपति से रकम वापस मांगी तो दंपति ने मारने की धमकी दी। एसओ हरिओम राज चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।