Dehradunhighlight

उत्तराखंड को मिली आस्ट्रेलिया की मेरीनो भेड़, राज्य में सुधरेगी भेड़ों की नस्ल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड ने ऑस्ट्रेलिया से मेरीनो भेड़ खरदी हैं। आस्ट्रेलिया से 240 भेड़ उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं। इनमें 200 फीमेल और 40 मेल मेरीनो भेड़े शामिल हैं। ऊन व्यवसाय को बढ़ावा देने साथ ही प्रदेश में भेड़ की नस्ल सुधारने के उद्देश्य ये भेड़ें खरीदी गईं हैं।

इन भेड़ों को टिहरी के कोपड़ धार में रखा गया है। ये 8 करोड़ 50 लाख की कीमत से खरीदी र्गइं हैं। भेड़ों 3 साल बाद किसानों को दी जाएंगी। इनस साल में दो बार ऊन प्राप्त होगी। एक भेड़ से एक बार मे 7 किलो ऊन मिलेगी। उत्तराखंड में वर्तमान में 17 हजार परिवार भेड़ पालन करते हैं। 240 मैरीन भेड़ के प्रज्जन के जरिये अगले 3 साल में 1000 भेड़ तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

भेड़ों के उत्तराखंड में पहुंचने की जानकारी टिहरी के कोपड़ धार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी गयी। सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग मौजूद रहे। पशुपालन मंत्री रेखा आर्य पशुपालन सचिव मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद रहे। साथ ही आस्ट्रेलिया प्रतिनिधि मंडल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल रहा।

https://youtu.be/BQpCH8fk8p4

 

Back to top button