
देहरादून : चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए 2019 बेहद खास और अच्छा रहा लेकिन भाजपा नेताओं के लिए 2019 कहीं न कहीं झटका देने वाला रहा है. पहले वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन और फिर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को कैंसर और फिर सांसद तीरथ सिंह रावत का एक्सीडेंट और फिर बीते दिन भाजपा के दर्जाधारी मंत्री प्रकाश हर्बौला का एक्सीडेंट जिसमे वो बाल-बाल बचे.
https://youtu.be/BQpCH8fk8p4
वहीं उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर है. जी हां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट दुर्घटना में बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार पदमपुरी में पाले में अजय भट्ट का वाहन फिसला और अगल-बगल चल चल रहे वाहनों से अजय भट्ट की कार जा टकराई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं इसके बाद में नैनीताल से सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को दूसरे वाहन से आगे भेजा गया।