highlightUdham Singh Nagar

गदरपुर में विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप, नहीं मिला चोरी छुपाने का मौका

breaking uttrakhand newsगदरपुर: गदररपुर में अचानक देहरादून ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के घरों और संस्थानों में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ी गई। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के घरों में कई अनियमितताएं पाई गईं।

विजिलेंस टीम ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। देहरादून से आए एएसपी ने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गदरपुर में आवास विकास कॉलोनी, गूलरभोज रोड, सकेनिया रोड और रामकोट सहित कई स्थानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान करीब 24-25 लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। टीम ने तार और कई मीटर विद्युत तार भी जब्त कर लिए। एएसपी हरबंस सिंह ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र से लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि जब तक बिजली चोरी की घटनाएं बंद नहीं हो जाती। तब तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और विद्युत चोरी करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button