
हल्द्वानी : झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को मिली जीत पर उत्तराखण्ड काग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने खुशी जताई है. इंदिरा हृदयेश का कहना है की भाजपा देश में संविधान के विरूध जाकर सामप्रदायिकता का जहर घोल रही है, इसलिए झारखण्ड के चुनाव मे भाजपा को करारी हार का सामना करना पडा है, और आगे चलकर भाजपा के हाथ से सभी छोटे और बडे राज्य निकल जायेगा.
इंदिरा का कहना है की भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहॉ सभी धर्मो के लोग बडे ही प्यार से रहते है, लेकिन भाजपा की सरकार धर्म के नाम पर लोगों का बाटने का काम कर रही है. उनका कहना है की पाकिस्तान और बंगलादेश इसलामिक देश है और वहॉ का धर्म इस्लाम है लेकिन भारत का कोई धर्म नही है यहॉ का धर्म संविधान है और भाजपा के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए है.
इसलिए झारखण्ड की जनता ने इनको सबक सिखाने का काम किया है, वही आने वाले राज्यों के चुनाव पर इंदिरा हृदेयश का कहना है की दिल्ली मे आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी तो वही 2022 के उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दोबारा से सरकार बनेगी।