highlightNational

ऐसी दीवानगी देखी कहीं, चहते स्टार की एक झलक पाने को पेड़ों पर बना ली सीटें

breaking uttrakhand newsबढ़ापुर(यूपी): डांसर सपना चैधरी के लिए उनके दीवानों की दीवानगी अक्सर सामने आती रहती है। इस बार भी सपना के ठुकमों को बस एक बार देखने के लिए यूपी में लोग पेड़ों पर चढ़ गए। इतना ही नहीं सपना को देखने के लिए कई लोगों ने पहले ही पेड़ों पर अपने लिए खासतौर पर सीटें बना ली थी। भीड़ इस कदर उमड़ी कि पुलिस को जाम हटाने के लिए तीन घंटे लग गए।

डांसर सपना चैधरी को देखने और उनकी अदाओं के दीवानों के लिए सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में जन सैलाब उमड़ा। सपना चैधरी ने अपने हरियाणवी गानों पर डांस प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सपना को देखने के लिए लोग पेड़ों पर चढ़े हुए दिखाई दिए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के पौत्र और बढ़ापुर के भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के पुत्र कुंवर शिवादित्य सिंह के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। सपना चैधरी को मंच पर देखते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जब लोगों को इसके बारे में पता चला कि उनके इलाके में सपना आ रही हैं तो काफी संख्या में उनके प्रशंसक यहां पहुंचे। लोगों ने सपना चैधरी का हाथ हिलाकर स्वागत किया।

Back to top button