
जौलीग्रांट: जौलीग्रांट हीमालय चैकी पर सोमवार को एक बड़ी दर्घटना हुई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक महिला और व्यक्ति चैक क्रास कर रहे थे। ठीक उसी वक्त एक कार ने तेजी से आकर व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भीर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि कार ने चैक की दीवार को तोड़ते हुए हवा में उछल गई।