Big NewsHaridwar

हरिद्वार ब्रेकिंग : CAA-NRC के खिलाफ भीम आर्मी, उड़ाई कानून की धज्जियां, पुलिस सतर्क

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : नागरिकता संशोधन बिल पर देशभर में मचे बवाल के बीच आज हरिद्वार में धारा 144 लागू की गई है। लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। भीम आर्मी के कार्यकर्ता ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर एकबारगी तो पुलिस के होश उड़ गए। उम्मीद के विपरीत भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन के अधिकारी मनाते रहे, लेकिन वे प्रदर्शन पर अड़े रहे।

प्रशासन के आग्रह को मानते हुए रानीपुर मोड़ तक जाने के बजाय ज्वालापुर कोतवाली तक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह में नागरिकता संशोधन विधेयक को देश की मूल भावना के विपरीत बताया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस खड़ी रही। हरिद्वार और रुड़की में सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं। sसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते रहे। प्रदर्शन अभी भी जारी है।

Back to top button