National

CAA-NRC को लेकर कपल का अनोखा प्री-वेडिंग शूट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Breaking uttarakhand newsकेरल में एक कपल ने नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके लिए उन्होंने नो एनआरसी’और नो सीसीए वाले तख्तियां पकड़कर अपना विरोध दर्ज करवाया। दिलचस्प है कि यह प्रोटेस्ट उनके ‘प्री वेडिंग’ फोटोशूट का हिस्सा था।

इस फोटोशूट को First look photography नाम के फेसबुक पेज ने 18 दिसंबर को शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। यह प्री-वेडिंग फोटोशूट जीएल अरूण और आशा शेखर का है। दोनों केरल के तिरुवनन्तपुरम से हैं, जिनकी शादी 31 जनवरी 2020 को है। इनके फोटोशूट की हर तस्वीर पर सेव द डेट, दोनों का नाम और शादी की तारीख लिखी गई है।

Back to top button