
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा कांग्रेस कमेटी भंग कर दी गई है और जल्द ही नई कार्यकारिणी बनने जा रही है जिसकी घोषणा 8 से 10 दिन में कर दी जाएगी, हल्द्वानी में उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने बताया कि ने कार्यकारिणी बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दी गई है और वहां से मंजूरी मिलते ही 8 से 10 दिन में नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी.
इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी कार्यकारिणी लंबी होगी जिसमें युवा, अनुभवी और पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी, पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सचिव, और प्रदेश प्रवक्ता और जैसे अहम पद होंगे.
इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि पहले प्रवक्ताओं की घोषणा कार्यकारिणी के साथ नहीं की जा रही थी लेकिन अब नई कार्यकारिणी के साथ ही प्रवक्ताओं की भी घोषणा कर दी जाएगी. उनका कहना है कुमाऊं और गढ़वाल का भी कार्यकारिणी में बराबर का संतुलन देखने को मिलेगा. आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी में पद दिए जायेंगे जो पार्टी के लिए दिन रात एक कर दे जिससे कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सके।