National

भीषण सड़क हादसा : 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से ज्यादा घायल

Breaking uttarakhand newsमध्य प्रदेश के जबलपुर में बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई ये जिसमे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो घायलों ने बाद में दम तोड़ा.वहीं खबर है कि इस हादसे में 18 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इससे मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस के अनुसार, जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही निजी यात्री बस की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बरगी थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे बस पलट गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में से पांच की पहचान हो गई है औऱ एक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई। मरने वालों में पांच की तो पहचान कर ली गई है, लेकिन एक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Back to top button