Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में हाईअलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इसको देखते हुए उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्धीन ओवैसी के उत्तराखंड दौरे की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है जिसके चलते राज्य़ भर में अलर्ट जारी किया गया है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

सोशल मीडिया पर 1 जनवरी को ओवैसी के रुड़की-देहरादून में पार्टी ईकाई के गठन और जनसभा की चर्चाएं चल रही है. इसी को देखते हुए देहरादून औऱ हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार में धारा 144 लागू की गई है.

इस पर डीजी अशोक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर ओवैसी के उत्तराखंड दौरे को लेकर चर्चाएं चल रही है। इसी के साथ देशभर में सीएए को लेकर विरोध को देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिला प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. डीजी ने कहा कि वैसे राज्य भर में शंति है लेकिन अगले कुछ दिनों के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्दे कर दी गई है।

Back to top button