
हरिद्वार : नागरिकता संशोधन कानून लागू होने का देशभर में कई जगह विरोध और समर्थन किया जा रहा है. जिससे देश की सम्पत्ति और जान को नुकसान हुआ है. कई चौकियां तबाह कर दी गई, पुलिस पर पथराव किया गया. सरकारी और गैर सरकारी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. वहीं इसकी आग उत्तराखंड में भी पहुंचती दिखाई दे रही है जिसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पहले से ही अलर्ट हो गई है.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पोस्ट की शेयर
वहीं हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 22 दिसंबर को सीएए बिल के समर्थन में रैली निकालने का ऐलान कर चुके हैं औऱ फेसबुक पर कई पोस्ट शेयर किए हैं जिससे पहले हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट जगदीश लाल नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में साम्प्रदायिक संवेदनशीलता की सम्भावना और एनआरसी व सीएए के विरोध में कई समूहों द्वारा प्रतिभाग किए जाने की आशंका है। देश भर में हुए और हो रहे विरोध से जान-माल और सरकारी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा सामूहिक विरोध-प्रदार्शन इत्यादि से आम जन-जीवन एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना हो सकती है।
इसी को देखते हुए जुलूस/प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है जिसके मद्देनजर हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है।
https://youtu.be/OSqo8gxF9fw
