Dehradun

कांग्रेस ने निकाली सरकार की शव यात्रा, रिस्पना नदी में किया दाह संस्कार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : 17 दिसंबर से शुरू हुई अर्थी यात्रा का आज देहरादून में समापन हो गया UW. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में इस शव यात्रा का दाह संस्कार किया गया.

बता दें कि ये यात्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में देवप्रयाग से शुरू की गई थी जो की प्रदेश भर के कई क्षेत्रों से होती हुई आज देहरादून पहुंची. जहां रिस्पना नदी में इस का दाह संस्कार किया गया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में इस अर्थीयात्रा निकाली गई जिसमें एनसीसी अकादमी का स्थानांतरण चारधाम देवस्थानम श्राइन बोर्ड के विरोध के साथ ही राज्य की बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर के यात्रा निकाली गई इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द व्यवस्था न सुधरने पर आंदोलन किया जाएगा

https://youtu.be/d38wU0xPsyo

 

Back to top button