
आमतौर पर यूनीक पासवर्ड याद रखना हम सभी के लिए मुश्किल होता है. इसलिए हम कभी-कभी ऐसे पासवर्ड का प्रयोग करते हैं जो आसान होते हैं और दिमाग में भी रहते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर इस तरह के पासवर्ड की पहचान कर हैकर्स हमें या आपको भारी नुक्सान पहुंचा सकते हैं.
हाल ही में यूके के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर के एक अध्ययन से पता चला है कि भारतीयों सहित कई इंटरनेट यूजर्स जोखिम जानने के बावजूद ‘123456’ या ‘123456789’ जैसे आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. पासवर्ड चाहे 123456 हो या फिर 111111 हो. ये भले ही दिखने में आपको यूनीक लगे, लेकिन ये सभी 100 फ़ीसदी असुरक्षित माने जाते हैं. एक सीरीज़ वाले पासवर्ड हमेशा से ही हैकर्स के लिए सबसे आसान टारगेट माने जाते हैं.