National

123456 या DOB का ‘पासवर्ड’ बनाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है भारी नुकसान

Breaking uttarakhand newsआमतौर पर यूनीक पासवर्ड याद रखना हम सभी के लिए मुश्किल होता है. इसलिए हम कभी-कभी ऐसे पासवर्ड का प्रयोग करते हैं जो आसान होते हैं और दिमाग में भी रहते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर इस तरह के पासवर्ड की पहचान कर हैकर्स हमें या आपको भारी नुक्सान पहुंचा सकते हैं.

हाल ही में यूके के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर के एक अध्ययन से पता चला है कि भारतीयों सहित कई इंटरनेट यूजर्स जोखिम जानने के बावजूद ‘123456’ या ‘123456789’ जैसे आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. पासवर्ड चाहे 123456 हो या फिर 111111 हो. ये भले ही दिखने में आपको यूनीक लगे, लेकिन ये सभी 100 फ़ीसदी असुरक्षित माने जाते हैं. एक सीरीज़ वाले पासवर्ड हमेशा से ही हैकर्स के लिए सबसे आसान टारगेट माने जाते हैं.

ये पासवर्ड माने जाते हैं सबसे असुरक्षित

बता दें कि यूजर्स को ये जानना बेहद जरुरी है कि कभी भी एक से ज़्यादा अकाउंट्स का पासवर्ड एक जैसा न हो. अपनी पर्सनल चीज़ें जैसे डेट ऑफ़ बर्थ, नाम, फ़ोन नंबर, आधार कार्ड का नंबर, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉउस नंबर को कभी भी अपना सोशल मीडिया या फिर बैंक अकाउंट का पासवर्ड न बनायें. इस तरह का महत्वपूर्ण डेटा अगर हैकर्स तक पहुंच गया, तो आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है.

मैक रिसर्च के अनुसार सरल पासवर्ड हैक करना हमेशा से ही आसान होता है. जो आपकी ज़िंदगी भर की कमाई को मिनट में बर्बाद कर सकता है.

https://youtu.be/_LpzcyNk9Ng

 

 

 

Back to top button