
देहरादून : शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों और जनता से अपील की है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों के साथ अतिथि देवो भवः का व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटकों के बीच अच्छा संदेश जाएगा और ज्यादा से ज्यादा बाहरी राज्य के लोग उत्तराखंड आएंगे. जिससे उत्तराखंड के कई लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.