
देहरादून : राज्य में तैनात अधिकारी राज्य को आगे बढ़ाने और विकास की बात करते हैं. सरकार पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया और सबका साथ सबका विकास का दावा करती है लेकिन उनके नुमाइंदे ही सरकार के इन दावों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के दावे को भी शासन के अधिकारी भंग कर रहे हैं.
संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश के घर छापेमारी
जी हां ताजा मामला देहरादून का है. जहां एक शिकायत पर बाल संरक्षण आयोग और टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश के घर छापेमारी की और वहां से नाबालिग बच्ची को किया रेस्क़यू. बता दें कि संयुक्त टीम शिकायत पर राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश के घर पहुंची थी।
जानकारी मिली है कि नाबालिग बच्ची पिछले 2 साल से संयुक्त सचिव के घर में रह रही थी जिसकी शिकायत आयोग को काफी समय से मिल रही थी…बच्ची को बरामद करने के बाद परिजनों के बारे पता लगाया जा रहा है और संयुक्त सचिव पर संबंधित धाराओं में दर्ज होगा…इस मौके पर उषा नेगी स्थानीय पुलिस सहित पूरी टीम मौजूद ।