
उधमसिंह नगर : पड़ोसी जिला यूपी के चोर बदमाश उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस के गले की फांस बनते जा रहे हैं. आए दिन बदमाश यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं साथ ही नशे का सामान भी यहां आकर बेच रहे हैं. वहीं पुलिस ने यूपी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के रुद्रपुर में शिमला पिस्तौर की सवितार आटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लि. कंपनी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी किया गया माल भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी बरिंद्रर जीत सिंह ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों ने बरेली पुलिस गैंगस्टर लगा रखी है। एसएसपी ने सफलता हासिल करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की है।
उन्होंने बताया कि सवितार आटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लि. कंपनी के मैनेजर पारितोष शाह ने 15 दिसंबर को रुद्रपुर थाने में लूट की तहरीर पुलिस को सौमपी थी. मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि 14 और 15 दिसंबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने कंपनी के सुरक्षा गार्डों को बंधक बना कर शटर का ताला तोड़ा और फैक्ट्री के अंदर रखे आटो पार्ट्स के 60 कार्टन, कंपयूटर और सुरक्षा गार्ड की बाइक लूट कर फरार हो गए थे।
वहीं एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने बरेली निवासी रवि सिंह और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दोनों चोरी के माल को बरेली कोर्ट के पास आटो पार्ट्स की दुकान में बेचने की फिराक में थे। आरोपियों ने दो और साथियों के नाम का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि उनके साथ राशिद उर्फ पुच्ची और नईम ने भी लूट को अंजाम दिया था। वहीं इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।एसएसपी ने खुलासा किया है कि चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।