
ऋषिकेश : यूपी रोडवेज में छूटे सामान को ऋषिकेश पुलिस ने उसके यात्री तक सकुशल पहुंचाया. पुलिस के इस काम के लिए यात्री ने ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद अदा किया.
दरअसल 19 दिसंबर को बस अड्डा पुलिस चौकी में संगीता कोठारी पत्नी श्री रमन कोठारी निवासी मोथरोवाला, देहरादून ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह उत्तर प्रदेश के खतौली डिपो की बस से ऋषिकेश बस अड्डा आए थे और उस बस में उनका बैग छूट गया है, जिसमें उनका लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल, पैसे और अन्य आवश्यक सामान रखा हुआ है।
चौकी में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत रोडवेज बस अड्डे के कार्यालय से उक्त बस के बारे में जानकारी ली तो मालूम हुआ कि वह बस ऋषिकेश से खतौली की ओर निकल चुकी थी। जिस पर कर्मचारियों ने उक्त बस का पीछा करते हुए हरिद्वार से आगे उस बस को रुकवाया और संबंधित यात्री का बैग सकुशल बरामद किया। इसके बाद बस अड्डे पर नियुक्त कर्मचारियो ने पीड़िता यात्री संगीता कोठारी को उनका बैग के वापस मिलने की सूचना दी। जिसके बाद 20 दिसंबर की शाम बैग की मालिक संगीता कोठारी ऋषिकेश बस अड्डा चौकी पहुंची औऱ पुलिस ने उनका बैग उनको सौंपा। अपने सामान को सकुशल पाकर यात्री ने ऋषिकेश पुलिस के इस कार्य की सराहना की ।