Dehradun

चैंपियन ने पुलिस के काम पर उठाया सवाल, बोले- उन पर झूठा दोषारोपण

Breaking uttarakhand newsखानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की जंग एक बार फिर से शुरु हो गई है. इस बार विधायक चैंपियन ने मीडिया के सामने सफाई रखी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

देहरादून में अपने आवास पर पत्रकारों से रुबरु होते हुए चैंपियन ने कहा कि पुलिस गुमराह कर रही है और उन झूठा दोषारोपण किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने विधायक कर्णवाल और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ कभी भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया।

बता दें कि झबरेड़ा से भाजपा विधायक कर्णवाल ने चैंपियन के खिलाफ रुड़की में मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को देहरादून में पत्रकारों से रूबरू विधायक चैंपियन ने कहा कि विवाद की शुरुआत विधायक कर्णवाल ने की थी. उन्होंने कहा कि विधायक कर्णवाल ने उनके खिलाफ एससी एक्ट में जो मुकदमा दर्ज कराया, वह सरासर झूठा है। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में पुलिस ने बिना जांच एफआइआर दर्ज करने में इतनी जल्दी कैसे की। कहीं यह कार्रवाई बदले की नीयत से नहीं हो रही, ये जांच का विषय है। इसका जवाब पुलिस को देना है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने उनकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की और गुमराह किया।

Back to top button