Big NewsNainital

बड़ी खबर : CAA के खिलाफ हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: देशभर में नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। हल्द्वानी में भी आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के अलावा नैनीताल, बाजपुर, रुद्रपुर और अन्य जगहों से भी मुस्लिम समुदाय के लोग इसमें शामिल होने पहुंचे थे।

हाथ में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए भारी भीड़ प्रदर्शन में पहुंचीं। इस दौरान लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी करने लगे।हल्द्वानी के मीरा बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और तालियों के साथ नारेबाजी की। भीड़ पर काबू पाने के लिए भारी फोर्स तैनात रही।

प्रदर्शन पर ड्रोन से नजर रखी गई। पुलिस ने ताज चैराहे को भी सील कर दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी बाजार के हर चैराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ निकाली जा रही रैली को लेकर रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे बाजार व छतरी चैराहे पर पुलिस बल तैनात है।

Back to top button