highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: सेल्स गर्ल के अपहरण का प्रयास, इस सरकारी विभाग में अधिकारी हैं आरोपी

breaking uttrakhand newsकोटद्वार: कोटद्वार शहर के पॉश कॉलोनी में सेल्स गर्ल से सरेराह छेड़खानी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी सरकार विभाग में अधिकारी हैं। जबकि उनका तीसरा साथी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस चैकी प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार गुरुवार रात को कार सवार तीन लोगों ने एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसका अपहरण करने का प्रयास किया था। युवती ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित युवती ने बताया कि वह स्टेशन रोड पर एक दुकान में काम करती है। गुरूवार रात को वह छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कार में सवार तीन लोगों ने गोविन्द नगर के पास उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि उसने शोर मचाकर किसी तरह से भागकर जान बचाई। दोनों ही कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

Back to top button