
देहरादून: सीएए के विरोध को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली-यूपी में बवाल के बाद बसों का संचालन रोक दिया था। देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों को मोहन नगर में रोकने से यात्री रहे, लेकिन अब बसों को संचालन शुरू कर दिया गया है।
यूपी में सीएए के विरोध में बड़ा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। यूपी में कई जगहों पर आगजनी हुई। गाड़ियों को आग लगाई गई। तोड़-फोड़ की गई। वही, स्थिति दिल्ली में भी देखने को मिली। जिसके चलते रोडवेज बसों को संचालन रोक दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।