Big NewsPauri Garhwal

बहादुर बिटिया को मिलेगा वीरता पुरस्कार, छोटे भाई को गुलदार के मुंह से बचा लाई थी राखी

breaking uttrakhand newsपौड़ी : पौड़ी जिले देव कुंडई गांव की बहादुर बिटिया को इस बार 26 जनवरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा। बहादुर बिटिया ने वो कर दिखाया था, जिसकी कल्पना करना भी डरा देता है। पहाड़ में लोगों की जान के दुश्मन बन चुके गुलदार से वो अपने छोटे भाई को बचा लाई थी। उसने गुलदार को अपने भाई को लेजाने नहीं दिया। गुलदार से भिड़ गई और तब तक लड़ती रही, जब तक गुलदार छोड़कर नहीं चला गया।

राखी अपने चार साल के छोटे भाई राघव के लिए गुलदार से भिड़ गई थी। बहादुर बिटिया राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से 2019 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए राखी का चयन किया गया है। राखी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसे सम्मानित करेंगे।

11 साल की राखी रावत चार अक्तूबर 2019 को अपने चार साल के भाई राघव व मां के साथ खेत गई थी। लौटते वक्त राखी भाई के साथ आगे-आगे चल रही थी और मां शालिनी देवी पीछे थीं। तभी गुलदार ने राखी के भाई पर हमला कर दिया। गुलदार से बचाने के लिए राखी अपने भाई से लिपट गई। गुलदार के पंजों और नाखूनों से लहूलुहान होने के बावजूद राखी ने भाई को नहीं छोड़ा। इतने में पीछे आ रही मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार भाग गया।

Back to top button