
देहरादून: 10वीं, 12वीं की कॉपियां अब लाइव चेक होंगी। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं इस बार लाइव चेक की जाएंगी। इसके लिए काउंसिल ने लाइव इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (एलआईसीआर) की व्यवस्था इस साल से लागू की है। इसके तहत सभी उत्तर पुस्तिकाएं सॉफ्ट कॉपी में कन्वर्ट की जाएंगी।
अमर उजाला के अनुसार काउंसिल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार काउंसिल ने कई बदलाव किए हैं। इसके तहत एक ओर जहां प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अलग से 15 मिनट का समय दिया जाएगा तो दूसरी ओर सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर एलआईसीआर की व्यवस्था की गई है। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड और बाकी डिटेल्स पूरी तरह से मैच करेंगे, उन्हें एलआईसीआर वाली कॉपी दी जाएगी।
जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में गलतियां होंगी, उनके एडमिट कार्ड ठीक किए जाएंगे। एलआईसीआर तकनीक से यह फायदा होगा कि छात्र की पूरी उत्तर पुस्तिका सॉफ्ट फॉर्मेट में आ जाएगी। इसके बाद अलग-अलग केंद्रों पर लाइव कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस मूल्यांकन का फायदा यह होगा कि 10वीं, 12वीं का रिजल्ट निर्धारित समय के भीतर जारी हो जाएगा।