
देहरादून: भारिश और बर्फबारी के कारण पूरा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ठंड ने 19 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पिछले 19 वर्षों में 17 दिसंबर 2019 सबसे ठंडा दिन रहा।
मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा, दोपहर बाद बादल छाए रहे। शीतलहर के कारण कंपकंपी छूट रही है। पूरे दिन धूप नहीं निकल पाई। कोहरा भी छाया रहा। शाम को कोहरा घना होने के साथ ही गिर रही ओस ने सर्दी को और बढ़ा दिया।