
हल्द्वानी: सालों से अधूरा पड़ी जमरानी बांध परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वित्तीय अनुमति दे दी है। कुलमिलाकर अब परियोजना निर्माण के लिए धन की कर्मी आड़े नहीं आएगी।
दिल्ली में जमरानी बांध के संबंध में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें उत्तराखंड की सिंचाई सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख सहित सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत के चलते बांध निर्माण के तमाम अवरोध दूर हो गए हैं। विगत बृहस्पतिवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हस्ताक्षर कर पर्यावरण की अंतिम मंजूरी भी दे दी थी।