Haridwarhighlight

Tik-Tok की लत में छोड़ा घर, बोले नौकरी नहीं टिक-टाॅक से कर लेंगे कमाई

breaking uttrakhand newsरुड़की: टिक-टाॅक की लोगों को ऐसी लत लग चुकी है कि हर कोई कुछ ना कुछ वीडियो बनाकर अपलोड करता रहता है। हर कोई रोज नया वीडियो डालकर अपने लिए फैंस बटोरने और उसको वायरल करने में जुटे रहते हैं। लेकिन, रुड़की में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो दोस्तों यह कहकर अपना घर छोड़कर चले गए, क्योंकि उनके परिजन दोनों को टिक-टाॅक नहीं बनाने दे रहे हैं।

दोनों छात्र अपने घरवालों से यह बोलकर निकल गए कि उन्हें नौकरी की जरूरत नहीं है, वह टिक टॉक से कमाई कर अपनी जिंदगी गुजार लेंगे। परिजनों ने रात को दोनों के घर नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित कर्नल एन्क्लेव निवासी एक युवक पॉलिटेक्निक का छात्र है, जबकि दूसरा छात्र डिफेंस कॉलोनी निवासी दसवीं का छात्र है। दोनों छात्रों की आपस में गहरी दोस्ती है। दोनों छात्र कई माह से मोबाइल पर एक साथ टिक टोक पर वीडियो बना रहे थे।

Back to top button