
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 2019-20 के लिए गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। सरकार ने अगेती प्रजाति के गन्ने के लिए 327 प्रति कुंटल और सामान्य प्रजाति के लिए 307 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
गन्ने के बकाया भुगतान और गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने में गन्ना किसान खासे नाराज थे। गन्ने की पेराई काफी पहले ही शुरू हो चुकी है। जबकि सरकार ने अब जाकर गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किया है।