Haridwarhighlight

उत्तराखंड : अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस का इंजन फेल, बड़ा हादसा टला

breaking uttrakhand newsरुड़की : रुड़की में बरौनी से अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस का मंगलवार की दोपहर तकनीकी खराबी आने से इंजन फेल हो गया। इस वजह से ट्रेन को करीब तीन घंटे लंढौरा स्टेशन पर खड़ा रखा गया। इसके बाद सहारनपुर से मालगाड़ी का इंजन काट कर ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन में लगाया गया।

इसके बाद ही ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना किया जा सका। 14523 हरिहर  एक्सप्रेस लक्सर से चलने के बाद मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे लंढौरा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची ही थी, तभी इसमें इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। चालक ने लक्सर नियंत्रण कक्ष को जानकारी देते हुए इंजन में आई खराबी को ठीक करने की कोशिश की। किसी तरह धीमी गति से ट्रेन को लंढौरा स्टेशन तक लेकर पहुंचा।

Back to top button