highlightInternational News

इस अनोखे क्रिसमस ट्री पर टॉफी, चॉकलेट नहीं, लटके मिलेंगे चाकू और गोली

breaking uttrakhand newsलिथुआनिया के एक हवाई अड्डे ने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण तैयार किया है। आमतौर पर क्रिसमस पर सेंटा लोगों को अच्छे गिफ्ट देता है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने जा रहा है. पर्यटकों के स्वागत के लिए हवाई अड्डा प्रशासन ने हवाई अड्डे पर जब्त किए गए सामानों से एक क्रिसमस ट्री तैयार किया है।

हवाई अड्डा प्रशासन ने कहा कि राजधानी विल्नुस हवाई अड्डे पर क्रिसमस ट्री को उन वस्तुओं से बनाया गया है, जो उड़ान के दौरान ले जाना प्रतिबंधित है। इन वस्तुओं को सुरक्षा जांच प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया था। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

विशेष संदेश दे रहे इस क्रिसमस ट्री की तस्वीरों में सैकड़ों जोड़ी कैंची, चाकू, बॉक्स कटर, लाइटर और अन्य संभावित हथियारनुमा वस्तुओं और ज्वलनशील पदार्थ, जो कि हवाई यात्रा के दौरान जोखिम भरे हो सकते हैं, देखा जा सकता है।इसके साथ हवाई अड्डा प्रशासन ने संदेश दिया है कि अगर आप चाहते हैं कि अगले साल आपको क्रिसमस ट्री में आपकी वस्तुएं न दिखें तो पैकिंग के दौरान इन्हें घर पर ही नियमानुसार अच्छे से जांच लें।

Back to top button