Dehradunhighlight

उत्तराखंड : PWD अभियंता ने कमाया था इतना माल कि हो गया मुकदमा, आखिर कौन है वो ?

breaking uttrakhand newsदेहरादून: विजलेंस ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता के खिलाफ आ से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान विजिलेंस ने एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद कर ली है। आय विजिलेंस ने गत दो दिसंबर को प्रवीण बहुखंडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रवीण बहुखंडी पर धारा 13(1)ई सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं धारा 13(1)बी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आज विजिलेंस ने उनके घर फ्लैट नंबर 461 रेसकोर्स वैली निकट पुलिस लाइन और महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर-301 की तलाशी ली। यहां से विजिलेंस को 6 लाख 38 हजार 470, 21 तोला सोना, कई बैकों में जामा 6 लाख 52 हजार 909 रुपये और अल-अलग सम्पत्तियों के कागजात बरामद किये।

अमर उजाला के अनुसार उनके महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर-301 की कीमत करीब 90 लाख बताई गई है। सात लाख 20 हजार रुपए की एफडी, विभिन्न बैकों की पास बुक एवं चैक बुक, डाक घरों की पास बुक, एक लाख रुपए के किसान विकास पत्र के अलावा 25-30 लाख की ज्वैलरी की रसीदे तथा महंगा घरेलु समान प्राप्त हुआ है।

https://youtu.be/ec51mkNxCyg

 

Back to top button