बिजनौर: बिजनौर सीजेएम कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सीजेएम कोर्ट में अचानक फायर होने लगा। इस दौरान सीजेएम भी कोर्ट परिसर से गुजर रहे थे। वो गोली लगने से बाल-बाल बच गए। हालांकि इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक कोर्ट कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली चलने के बाद कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया है। गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाहनावाज हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। इस दौरान तीन लोगों ने फायर पुलिस ने कोर्ट परिसर से कुछ दूरी पर दबोच लिया।
https://youtu.be/ec51mkNxCyg