
हरिद्वार: हरिद्वार लक्सर हाईवे पर मंगलवार को विशालकाय अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। 15 फीट लंबा अजगर भटकते हुए हाईवे पर पहुंच गया था, जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर को जंगल में वापस छोड़ दिया। गनीतम रही कि अजगर किसी वाहन के नीचे नहीं आया। इससे अजगर को खतरा हो सकता था। उसकी मौत भी हो सकती थी।