
हरिद्वार : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान संपन्न हो गया है, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी सुभाष वर्मा ने जीत दर्ज दर्ज कर ली है। सुभाष ने निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र राणा को पांच वोट से हराया। जिला अध्यक्ष पद के लिए जिल्ला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में मतदान हुआ। सभी 45 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया।
पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिए जाने के बाद शासन द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत आज मतदान कराया गया, जिसमें दो प्रत्याशी मैदान में थे। सूची में नाम न होने के कारण एक सदस्य को वोट नहीं डालने दिया गया।