
देहरादून: 12वीं के बाद पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में कई और बदलाव हो गए हैं। क्लैट कंसोर्टियम ने यह बदलाव जारी कर दिए हैं। क्लैट के इंट्रेंस एक्जाम में 10वीं का गणित जोड़ा गया है।
देशभर के 21 लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले क्लैट के लिए कंसोर्टियम नए पैटर्न का मॉडल पेपर एक जनवरी को जारी करेगा। इसके आवेदन भी एक जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। देशभर में क्लैट का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा। रिजल्ट 24 मई को जारी होगा। इस बार सवाल भी 200 के बजाय 150 पूछे जाएंगे।