Big NewsDehradun

मौसम विभाग की चेतावनी: कोहरे से सावधान, इन दो दिनों फिर होगी बारिश-बर्फबारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: तीन दिनों की बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम में आज समान्य नजर आ रहा है। मैदानी जिलों समेत पहाड़ी जिले में भी मौसम लगभग सभी स्थानों पर साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है। उसके अनुसार घने कोहरे से सावधान रहने की चेतवानी के साथ ही फिर से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जारी किया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 और 22 दिसंबर को 2500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शीतलहर के कारण ठंड बढ़ गई। तापमान में लोगातार गिरावट आ रही है। अगले 24 घंटों में घना कोहरा छााने का अर्टल जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 21 और 22 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा छाने की संभावना है, जबकि राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।

https://youtu.be/x162-TV7tgs

 

Back to top button