highlightUdham Singh Nagar

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, बीटेक के दो छात्रों की दर्दनाक मौत

breaking uttrakhand newsरुड़की: भगवानपुर से इमलीखेड़ा लौटते समय बाइक सवार दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छात्रों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार देर रात हुए हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए थे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवपाल सिंह सैनी, और रोहित सिंह राणा निवासी खटीमा इमलीखेड़ा की मौत हो गई। दोनों फोनिक्स कॉलेज में बीटेक के छात्र थे। इमलीखेड़ा में दोनों किराये पर कमरा लेकर रहते थे। शुक्रवार को दोनों बाइक से भगवानपुर क्षेत्र में आए थे। दोनों बाइक से रात को इमलीखेड़ा लौट रहे थे। सोलानी नदी के पास काइक सड़क किनारे खड़े ट्रक जा टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Back to top button