highlightNational

मोदी-शाह पर बरसे राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी, कही ये बड़ी बातें

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली :बीजेपी और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश की हालत बहुत गंभीर हो गई है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें. देश को बचाना है तो हमें संघर्ष करना होगा.

सोनिया गांधी ने कहा कि आज जब मैं किसान भाइयों की दशा देखती हूं तो बहुत तकलीफ होती है. उन्हें अपने खेतों के लिए सही समय पर बीज नहीं मिलता आसानी से खाद नहीं मिलता. पानी-बिजली नहीं मिलती. फसल के उचित दाम नहीं मिलते. हमारे कामगार भाई-बहन दिनरात मजदूरी में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना काम करते रहते हैं. फिर भी उन्हें दो जून की रोटी नहीं मिलती. छोटे कारोबारी मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण तबाह हो गए हैं. वो बैंक कर्ज नहीं दे पा रहे, पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं.

सोनिया ने कहा कि मोदी-शाह का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. उनका एक ही संकीर्ण एजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ. नाइंसाफी सहना सबसे बड़ा अपराध है. मोदी सरकार को अपनी आवाज बुलंद करके बताइए कि हम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष को तैयार हैं. कांग्रेस ने जनता के हित में हमेशा लड़ाई लड़ी आज भी कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.

Back to top button